कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्ति को उसके परिजनों के सुपूर्द कर उनके चेहरे पर लौटाई खुशी।

मसूरी –  दिनांक 23.04.25 की रात्रि को जरिये टेलीफोन थाना बदोही जनपद बदोही द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी थाना बदोही से एक व्यक्ति पंचदेव गुमशुदा है जिसकी लोकेशन थाना मसूरी क्षेत्रान्तर्गत आ रही है। इस सूचना पर थाना मसूरी पुलिस द्वारा गुमशुदा की खोजबीन/तलाश की गयी तो गुमशुदा को माल रोड मसूरी से सकुशल बरामद किया गया और गुमशुदा के परिजनों को सूचना दी गयी जो दिनांक 25.04.2025 को थाना हाजा आये। परजिन गुमशुदा पंचदेव को देखते ही ढांढस बांधने लगे। गुमशुदा को उनके परिजनो के सकुशल सुपूर्द किया गया।

 

 गुमशुदा का नाम पताः- 

पंचदेव मिश्रा पुत्र रामजी मिश्रा निवासी करियाह बाजार पुरे दमन थाना बदोही जिला बदोही उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR