पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च।

मसूरी – पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा मंडल के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों व स्थानीय निवासियों ने भगत सिंह चौक पिक्चर पैलेस से शहीद स्थल झूलाघर तक कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी।

नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह एक निंदनीय व कायरता पूर्ण घटना है आतंकियों ने धर्म के नाम पर लोगों की निर्मम हत्या की है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि आतंकी हमले के दोषियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए।

भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहां की केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में अमन चैन कायम करने से बौखलाये आतंकीयो द्वारा यह बर्बरता पूर्ण घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने इस घटना के दोषियों के खिलाफ पार्टी की शीर्ष नेतृत्व से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जम्मू कश्मीर में पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया करने की मांग की।

इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, सतीश ढौंडियाल जगजीत कुकरेजा,  पालिका सभासद गीता कुमाई, रुचिता गुप्ता, अमित कुमार, राजीव अग्रवाल, सलीम अहमद, मुनीर अहमद, नागेंद्र उनियाल, धर्मपाल पंवार , विजय बिंदवाल, हरजिंदर सिंह, मोहन चमोली, अतुल अग्रवाल, हरीश लखेड़ा, योगेश मल्ल, एजाज, सुरेश गोयल सहित भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR