वनाग्नि सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए वॉटर मिस्ट माउंटेड का किया गया प्रदर्शन।

मसूरी –  उत्तराखंड वन विभाग में वनाग्नि सुरक्षा/ प्रबंधन हेतु विश्व बैंक पोषित परियोजना यू. – प्रिपेयर चलाई जा रही है जिसमें पी.आई.यू वन के अंतर्गत वनाग्नि सुरक्षा एवं नियंत्रण हेतु मसूरी वन प्रभाग की रिखोली बीट के अंतर्गत उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग के सहयोग से फोर व्हील टाटा जिनोन विद मिस्ट माउंटेड का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में लीडिंग फायरमैन अग्निशमन विभाग प्रदीप चंदोला द्वारा फोर व्हील टाटा जिनोन विद वॉटर मिस्ट माउंटेन्ड संबंधी विषय कस्टमाइज्ड इक्विपमेंट/ व्हीकल की गुणवत्ता एवं विशेषता की जानकारी प्रदान की गई। इनके द्वारा वनाग्नि सुरक्षा हेतु वन विभाग की फायर फाइटर टीम के साथ तीव्र वनाग्नि क्षेत्र में काल्पनिक  अग्नियोजन करते हुए भौतिक रूप से पानी के पम्प द्वारा अग्नि बुझाने का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता निशांत शर्मा अपर प्रमुख वन संरक्षक द्वारा की गई। इस दौरान विनीत कुमार अपर सचिव वन, कहकशा नसीम वन संरक्षक यमुना वृत, अमित कंवर प्रभागीय वनाधिकारी, उपवनाधिकारी डॉ उदय गौड़, क्षेत्रीय निरीक्षक (तकनीकी) परिवहन विभाग अरविंद यादव, कांस्टेबल अमित राठी, भूपेंद्र रावत सहित मसूरी वन प्रभाग की वनाग्नि टीम मौजूद रही।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR