मसूरी – उत्तराखंड पत्रकार यूनियन मसूरी की नई कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें सर्वसम्मति से देवेंद्र उनियाल को अध्यक्ष व भगवान सिंह चौहान को महासचिव चुना गया।
मॉल रोड स्थित के होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अशीष ध्यानी व महासचिव हरीश जोशी के निर्देश पर चुनाव अधिकारी शूरवीर भंडारी की देखरेख में सर्वसम्मति से अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल नवानी, महासचिव भगवान सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष नीरज सिंह, सह सचिव नितेश उनियाल, प्रचार सचिव धनवीर सिंह कुमाई वही संयोजक जयप्रकाश उत्तराखंडी, कार्यकारणी के सदस्य सुनील उनियाल, मनीष गांगुली, शुभम गैरोला को चुना गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी व महासचिव हरीश जोशी ने नई कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा, वही पत्रकार हितों के लड़ाई के लिए यूनियन प्रदेश स्तर पर कार्य करेगी।
चुनाव अधिकारी शूरवीर सिंह भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन प्रदेश का बड़ा संगठन है जो समय समय पर पत्रकारों की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहता है उन्होंने नव गठित कार्यकारिणी को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
मसूरी इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने प्रदेश इकाई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पत्रकारों के साथ एक जुट होकर कार्य करते हुए उनकी बुनियादी समस्याओं का निराकरण के लिए कार्य करेंगे। कहा कि पत्रकारिता की मापदंडों पर कार्य करते हुए सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन मसूरी की नई कार्यकारिणी को शहर की सामाजिक, राजनैतिक व अन्य संगठनो ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।