मसूरी पुलिस द्वारा गुमशुदा को 24 घंटे के अंदर किया बरामद। 

मसूरी –  दिनांक 11. 02.2025 को बसंत थारू हाल निवासी इंदिरा कॉलोनी मसूरी स्थाई निवासी बांके टिटिहिरिया नेपाल ने थाना आकर सूचना दी की मेरा भाई वीरेंद्र कुमार सिंह थारू जो मेरे साथ इंदिरा कॉलोनी में मजदूरी का काम करता है । घर से बिना बताए कही चला गया है। जिसको हमने इधर-उधर काफी तलाश पर नहीं मिल रहा है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर गुमशुदगी क्रमांक 4/25 पंजीकृत कर जांच अपर उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह को दी गई। जांच कर्ता द्वारा गुमशुदा के संबंध में सुराग राशि पता राशि कर और आस पड़ोस में पूछताछ कर काफी मस्कत के बाद गुमशुदा को केम्पटी टिहरी गढ़वाल से बरामद कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

गुमशुदा का नाम व पता

वीरेंद्र कुमार सिंह थारू

हाल निवासी इंदिरा कॉलोनी हैप्पी वैली मसूरी उम्र 38 वर्ष

 

पुलिस टीम का विवरण

1. अपर उपनिरीक्षक छत्रपाल सिंह कोतवाली मसूरी।

2. कांस्टेबल रघुवीर कोतवाली मसूरी।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR