मसूरी – शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि विगत 4 जनवरी को थाना राजपुर द्वारा कोतवाली मसूरी में एक जीरो एफ.आई.आर प्राप्त हुई जिसमें पीड़िता द्वारा अभ्युक्ति मोहम्मद आकीब द्वारा उसको शादी का झांसा देकर अलग-अलग स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया गया। बताया कि अभियुक्त द्वारा पीड़िता के घर वालों को भी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई लिखित तहरीर के आधार पर। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। जिस पर धारा 323, 506, 376 भादवी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया है।
नाम पता अभियुक्त-
मोहम्मद आकिब पुत्र इरफान निवासी – बिजली घर के पास चिलकाना रोड थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष
पुलिस टीम के नाम का विवरण-
1. महिला उपनिरीक्षक ज्योति पंवार कोतवाली मसूरी
2. उप निरीक्षक जैनेंद्र राणा कोतवाली मसूरी
3. कांस्टेबल अमित डबराल कोतवाली मसूरी
4. कांस्टेबल केतन एसओजी देहरादून ।