आक्रोशित व्यापारियों ने कराया लाइब्रेरी बाजार बंद।

मसूरी – बाहरी व्यक्तियों द्वारा लाइब्रेरी बाजार व अन्य जगहों पर जगह-जगह फड़ लगाने व अनियंत्रित रेंटल स्कूटीयों के संचालक को रोकने व  बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन न होने से आक्रोशित लाइब्रेरी बाजार के व्यापारियों ने संपूर्ण बाजार बंद रख कर लाइब्रेरी बाज़ार पर धरना दिया।

व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने उक्त संबंध में कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी और इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे पूरे बाजार में दिन प्रति दिन बाहरी व्यक्तियों द्वारा अंडे, भुट्टे, मैगी, शॉल की फड़ लगाई जा रही जिससे स्थाई व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है वही दिन भर जाम की समस्याएं बनी रहती हैं। इस मौके पर आशीष गोयल, त्रिभुवन मित्तल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, नीरज सिंघल, अशोक सिंघल, नीरज गुप्ता, वैभव तायल, मयंक गोयल, भगवती सकलानी, सहित भारी संख्या में स्थानीय व्यापारी मौजूद रहें।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR