धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश।

मसूरी –  धनोल्टी से भाजपा विधायक प्रीतम पंवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आवाहन किया।

कुलड़ी बाजार स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित बैठक में भाजपा विधायक प्रीतम पंवार ने कहा कि भाजपा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मीरा सकलानी को प्रत्याशी बनाया है, जो की एक सक्षम, योग्य एवं अनुभवी प्रत्याशी है। कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ कार्य कर अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों को भारी जीत दिलाएं।

इस मौके पर राज्य मंत्री, निकाय प्रभारी कैलाश पंत, मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई, भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार, राजेंद्र रावत, गंभीर पंवार, विजय बिंदवाल सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR