पुलिस ने रात्रि में चलाया सघन चेकिंग अभियान, पांच गाड़ियों को किया सीज़।

मसूरी – कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि मे चलाई गए सघन चेकिंग अभियान में पांच कारों को सीज़ कर दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि सीओ मसूरी अनुज आर्य के नेतृत्व में किन्क्रेग, लाइब्रेरी चौक में चलाई गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान पांच कारों को ड्रिंकिंग एवं ड्राइव में सीज कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया है। बताया कि इसके अतिरिक्त रैश ड्राइविंग में भी चालान की कार्रवाई की गई है।

_______________________________________________

सूरी कैम्पटी रोड पर एक वाहन पलटा, दो लोगों को आई चोटें।

दिनांक 30/12/2024 को समय 8:00 बजे रात्रि में सिटी कंट्रोल द्वारा सूचना दी गई की एक वाहन मसूरी कैंपटी रोड पर पलट गया है । इस सूचना पर थाना हाजा से श्रीमान वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री कृष्णकांत कुमार, पर्याप्त पुलिस बल सहित मय आपदा उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए । मौके पर जाकर पाया कि एक वाहन HR26FQ9432 स्कॉर्पियो जो गुड़गांव हरियाणा से आयी थी और मसूरी से केंपटी फॉल जा रही थी अचानक वाहन के सामने जानवर आ जाने पर वाहन पहाड़ से टकराकर पलट गया। वाहन में चार लोग सवार थे जिनमें से दो को हल्की-फुल्की छोटे आई है जिनको 108 के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल मसूरी भिजवा दिया गया है । और दो लोगों प्रवीण पुत्र कमल किशोर और हर्ष पुत्र अनिल को होटल राहुल रेस्टोरेंट में ठहराया गया है। वाहन को क्रेन की सहायता से सीधा करके साइड में खड़ा कर दिया गया है शेष कुशलता है।

घायलों के नाम पते

1. भगवान पुत्र बलबीर सिंह निवासी गुड़गांव हरियाणा

2. अजय पुत्र दलजीत निवासी उपरोक्त

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR