इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने राज्यपाल को गुरु नानक जी व गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मकुंडली भेंट की।

मसूरी –  इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल ( ले० जे०) गुरमीत सिंह से मुलाकात कर उन्हें गुरु नानक जी और गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मकुंडली को भेंट की।

भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल (ले० जे०) गुरमीत सिंह को गुरु नानक जी की 555वीं जयंती पर उनकी व गुरु गोविंद सिंह जी की जन्म कुंडली भेंट की जो कि उनके पूर्वजों द्वारा बनाई गई थी। बताया कि साथ ही उन्होंने महाराजा दिलीप सिंह के चार फोटोग्राफ भी महामहिम को भेंट किए। इस दौरान राज्यपाल ने भारद्वाज को उनकी दो पुस्तक प्रारंभ करने का आग्रह भी किया।

 

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR