झड़ीपानी कोलुखेत संपर्क मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल।

मसूरी –  विगत चार दिनो से राजधानी देहरादून में हो रही एकाएक सड़क दुर्घटनो में जहां नौ जिंदगियां समाप्त हो चुकी है, वहीं झड़ीपानी कोलुखेत संपर्क मार्ग पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना होते-होते टल गई। उक्त मार्ग पर एक टाटा टियागो कार सड़क से नीचे गिर गई जिसमें एक युवक को गंभीर व दों को मामूली चोटें आई हैं।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि टाटा टियागो कर संख्या UK07BZ1266 मसूरी से वापस जाते समय झड़ीपानी कोलुखेत मार्ग पर एक सड़क से दूसरी सड़क से नीचे जा गिरी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को कार से बाहर निकाला। जिसमें सवार अभिषेक चौहान, आदित्य चौहान और अदिति सभी अभिषेक का जन्मदिन मनाने मसूरी आए थे । बताया कि आदित्य के पैर में गंभीर व दो अन्य को हल्की चोटें आई है। तीनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेज दिया गया है।

घायलों में अभिषेक चौहान पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी मथुरावाला देहरादून, आदित्य चौहान पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी मथुरावाला देहरादून, अदिति पुत्री स्व० हरीश कुमार उम्र 19 निवासी द्वारिका दिल्ली शामिल है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR