मसूरी – मॉल रोड पर गोल्फ कोर्ट कार मजदूर संघ द्वारा संचालित करने की मांग को लेकर मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर नैनीताल की तर्ज पर TROT इलेक्ट्रिक प्रदूषण रहित टेंपो चलाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान ने बताया कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर उन्हें मॉल रोड पर गोल्फ कोर्ट कार चलने से साइकिल रिक्शा चालकों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। बताया कि कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी को इस मामले में आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर होटल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर पी बडोनी, मजदूर संघ के सचिव संजय टम्टा आदि मौजूद रहे।