आवागमन के लिए बंद हुई कैमल्स बैक रोड, सीवर लाइन बिछाने का चल रहा है कार्य।

मसूरी – पेयजल निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाने के लिए कैमल्स बैक रोड दुर्गा मंदिर के निकट आवागमन के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है जिससे स्थानीय लोगों की साथ-साथ पर्यटकों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि पर्यटन सीजन के दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा उक्त सीवर लाइन बिछाने के कार्य को अस्थाई रूप से बंद करा दिया गया था। वहीं विगत मार्च महीने में उक्त सीवर लाइन कार्य के दौरान कार्य करते समय एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई थी।पूर्व में सीवर लाइन कार्य कछुआ गति से करने को लेकर स्थानीय निवासियों में पेयजल निगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया था।

पेयजल निगम के सहायक अभियंता प्रेम कुमार ने बताया कि कैमल्स बैक रोड में दुर्गा मंदिर के निकट लगभग 80मीटर सीवर लाइन बिछाने के कारण मुख्य सड़क मार्ग एक माह के लिए बंद किया गया है। कहा कि संबंधित ठेकेदार को कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR