नगर पालिका ने आयोजित की नमस्ते स्कीम कार्यशाला।

मसूरी –  भारत सरकार के नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एवं डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एवं नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा नमस्ते स्कीम के अंर्तगत पालिका सभागार में एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एवं डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि द्वारा पालिका एवं जल संस्थान में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए लोन/स्कीम के बारे में बताया गया जिसकी सहायता से कर्मचारियों के प्रयोग हेतु मशीनरी/औजार/गाडियां/PPE Kit खरीद सकते हैं साथ ही सफाई कर्मचारियों को मैनुअल स्केवेंजिंग एक्ट 2013 के नियमों पर विचार किया गया।कार्यशाला के अंत में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 हेतु प्रशासक अनामिका सिंह द्वारा स्वच्छता शपथ ग्रहण कराई गई।

कार्यशाला में प्रशासक नगर पालिका अनामिका सिंह, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी व राजवीर सिंह चौहान, जल संस्थान से सहायक अभियंता टी0एस0 रावत, स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एवं डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि व उनकी टीम, प्रबंधक कीन संस्था अशोक कुमार व उनके सुपरवाइजर एवं सीवर व सेप्टिक कार्मिक उपस्थित थे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR