मसूरी – मंगलवार रात्रि भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए पर सिया गांव के निकट भू धसाव के कारण सड़क टूटने से अवरुद्ध हुआ राजमार्ग देर सांय तक भारी वाहनों के लिए नही खुल पाया, जिससे एनएच पर चारधाम व अन्य क्षेत्रों को जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प रही।
एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पाण्डे ने बताया कि सिया गांव के पास विगत रात्रि भारी बारिश से लगभग 13 – 14 मीटर रिटर्निंग वॉल क्षतिग्रस्त हो गई थी। कहा कि मुख्य सड़क मार्ग को जेसीबी लगा कर छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है वहीं क्षतिग्रस्त रिटर्निंग वॉल कर कार्य शुरू करवा दिया गया है जिसे की तीन चार दिन में पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद ही मुख्य सड़क मार्ग भारी वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जायेगा।