मसूरी – विगत रात्रि हुई भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राज मार्ग 707ए मसूरी कैम्पटी मार्ग पर सिया गांव के पास भू धसाव होने के कारण मंगलवार देर रात्रि वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था।
स्थानीय निवासी राजेंद्र पंवार ने बताया कि मंगलवार रात्रि लगभग 11:30 बजे सिया गांव के निकट मुख्य सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया जिससे वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई थी। बताया कि इसकी सूचना एन एच के अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है लेकिन सड़क का एक बड़ा हिस्सा धसने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही अभी बंद है।