मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने किया 48वी आज़ादी दौड़ का आयोजन।

मसूरी – मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 48वी आज़ादी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कैमल बैक रोड स्थित बहुगुणा पार्क से शुरू हुई आज़ादी की दौड़ में पहला स्थान बालिका ओपन वर्ग में सनातन धर्म इंटर कॉलेज की छात्रा मोनिका रमोला ने प्रथम, चांमासरी की ज्योति रमोला ने द्वितीय, तिब्बतन होम्स की यांगडोन ने तृतीय स्थान हासिल किया।

वही ओपन बालक वर्ग में तिब्बतन होम्स के छिरिंग ने प्रथम, अटल उत्कृष्ठ घनानद इंटर कॉलेज के दिव्यांश नेगी ने द्वितीय, तिब्बतन होम्स के थिन लिंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में सनातन की बबिता रौतेला ने प्रथम, प्रियंका रौतेला ने द्वितीय, व सनातन की ही दुर्गा उपाध्याय ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, उत्तराखंड होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप सहानी सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, रूपचन्द्र गुरुजी, विजेंद्र पुंडीर, नन्द लाल, महामंत्री सौरव सोनकर, सुरेश गोयल, संजय टम्टा, मोहन नेगी, बी एस नेगी, कविता नेगी, लबासना के खेल प्रशिक्षक शोभित कौशिक, विनिक, राज कुमार, राजेंद्र शाह, मेघ सिंह कंडारी सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR