भव्य कलश यात्रा निकली, श्री नाग देवता मंदिर में श्रीमदभागवत कथा का हुआ शुभारम्भ।

मसूरी – ग्राम सभा क्यारकुली भट्टा निवासीयों ने भट्टा गांव मंदिर से श्री नाग देवता मंदिर कार्ट मकंजी रोड तक भव्य कलश यात्रा व नाग देवता की डोली निकाली जिसमें भरी संख्या में स्थानीय महिला, पुरूष, युवक, युवतियां शामिल रही।

स्थानीय निवासी गजेन्द्र सिंह कोठाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से श्री नाग देवता मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इस वर्ष कथा में बाल व्यास अनील कृष्ण महाराज अपने मुखारबिंदु से नाग पंचमी 9 अगस्त तक श्रद्धालुओं को कथा सर्वण कराएंगे।

वहीं सुधांशु रावत ने बताया कि इस क्षेत्र में नाग देवता का पौराणिक मंदिर है जिसका की एक विशेष धार्मिक महत्व है मंदिर में दूर दराज से लोग अपनी सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए मन्नते मांगने आते है। इस मौके पर नाग देवता मंदिर समिति के संरक्षक पातीराम जदवाण, अध्यक्ष दयाल सिंह रावत, लाल सिंह रावत, संतोष थापली, बलवीर जदवाण, राकेश रावत, कौशल, अशीष रावत, ग्राम प्रधान कौशल्या रावत सहित भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR