मसूरी देहरादून मार्ग पर गलौगीधार के निकट मुख्य सड़क मार्ग खुला।

: सड़क की स्थित के अनुसार रोडवेज की बसों को चलाने का निर्णय लिया जायेगा : एसडीएम

: एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर किया स्थलीय निरीक्षण।

मसूरी – विगत रात्री से गलौगीधार के पास सड़क धसने से बंद बड़े देहरादून मसूरी मार्ग को हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है जिससे सड़क के दोनो तरफ फसे स्थानीय निवासियों व पर्यटकों ने राहत की सांस ली।

उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी ने बताया कि विगत रात्री भारी बारिश व अतिवृष्टि होंने से पीडब्ल्यूडी द्वारा हाल ही में लगाए गए पुश्ते धसने के कारण मुख्य मार्ग बंद हो गया था जिसके कारण सड़क की चौड़ाई कम होने से संकरी हो गई है सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल भारी वाहनों की आवजाही बंद कर दी गई है व साथ ही सड़क को ठीक कराने का कार्य लगातार जारी है।

उन्होंने बताया कि भारी वाहनों को आवागमन के लिए एलकेडी मार्ग से मसूरी की तरफ भेजा जा रहा है। कहा कि मौसम एवं सड़क की स्थिति को देखते हुए पर्यटकों को अनावश्यक रूप से सफर करने से बचना चाहिए।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR