मसूरी – मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के समीप भूस्खलन होने से मुख्य मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है जिसे मोटरमार्ग के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।
पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता प्रदीप ने बताया कि सांय लगभग 7 बजे कोलूखेत बैरियर से मसूरी की तरफ किलोमीटर 23 पर भूस्खलन , बोल्डर एवं कई पेड़ गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। कहा कि मौके पर दो जेसीबी की मदद से सड़क खुलवाने का कार्य चल रहा है शीघ्र ही मुख्य मार्ग यातायात के लिए खोलने के प्रयास किए जा रहे है।
खबर लिखे जाने तक उक्त मार्ग को खुलाने का कार्य जारी था।