पीक सीजन चरम पर, खत्म नहीं हो रहा आधिकारियों की बैठकों का दौर !

: आखिर कब आयेंगे वह अच्छे 15 दिन!

: सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर जनसमस्याओं का निराकरण करें – गणेश जोशी

: एमडीडीए के आधिकारियों को दिए प्रतिदिन चार घंटे कार्यालय में बैठने के दिए कड़े निर्देश।

मसूरी – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पर्यटन सीज़न के दौरान शहर में सभी बुनियादी सुविधाओं को चाक चौबंद करने के लिए स्थानीय प्रशासन, पर्यटन विभाग, नगर पालिका, यूपीसीएल, एमडीडीए, जल संस्थान, पीडब्ल्यूडी, एनएच, पेयजल निगम, वन विभाग, पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के आधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमे उन्होंने आधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर 15 दिन में सभी कार्य पूरे करने के लिए आधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

गौरतलब है की मसूरी के पीक पर्यटन सीज़न के लगभग 15 दिन शेष बचे है, लेकिन सरकारी विभाग पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने में नकारा साबित हुए है। विगत माह उपजिलाधिकारी द्वारा भी पर्यटन सीज़न को लेकर भी सभी विभागीय अधिकारियों की दो बार बैठक ली गई उसमे भी सभी कार्य पूरा करने के लिए दो बार 15 – 15 दिन में पूरे करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक धरातल पर कार्य पूरे नही किए गए है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी समीक्षा बैठक में आधिकारियों को शहर की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए 15 दिन का और समय दे दिया, आखिरकार यह 15 दिन कब पूरे होंगे शायद उसका सटीक जवाब मंत्री जी के पास भी नहीं है? वही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए देश विदेश से पर्यटक मसूरी आ रहे है, लेकिन शहर में जगह जगह बहता हुआ सीवर, ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण, बदहाल सफाई व्यवस्था, होटलों में मनमाफिक किराया व हांफती हुई परिवहन व्यवस्था सहित अन्य समस्याएं सरकारी दावों की पोल खोल रही है, लेकिन अधिकारियों की बैठकों का दौर अभी भी जारी है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR