मसूरी – पर्यटन सीज़न के दौरान नो पार्किंग जोन मे खड़ी की गई टैक्सी स्कूटियों को परिवहन विभाग, नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम ने सघन अभियान चलाकर स्कूटियो के चालान कर स्कूटियों को सीज किया जिससे स्कूटी संचालको में हड़कंप मच गया।
एआरटीओ (प्रवर्तन) राजेंद्र विराटिया ने बताया कि पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग, मॉल रोड, गांधी चौक, स्प्रिंग रोड में नो पार्किंग जोन में खड़ी करने को लेकर टैक्सी स्कूटियों की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके तहत आज यह ड्राइव चलाई गई है। उन्होने बताया की आज लगभग 15 स्कूटियों के चालान कर सीज करने की कारवाई की गई है कहा की जिन स्कूटी संचालकों के पास विभागीय नियम अनुसार पार्किंग नहीं होगी उनकी जांच के बाद उनके लाइसेंस निरस्त किए जायेंगे।
बताया की उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा वही टैक्सी स्कूटी संचालकों को बिना लाइसेंस स्कूटी संचालित न करने के साथ ही मनमाना किराया न लेने की सख्त हिदायद दी गई है।