पर्यटक स्थल माॅसीफॉल में बह रहा है सीवर, ग्रामवासियों ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत।

मसूरी – पर्यटक स्थल माॅसीफॉल नदी में सीवर बहने को लेकर ग्राम कंपनीबाग खेतवाला, ग्रामसभा चामासारी मसूरी के निवासियों ने उपजिलाधिकारी मसूरी से मुलाकात कर यथाशीघ्र कारवाई की मांग की है।

स्थानीय निवासी अमित पंवार ने बताया की माॅसीफॉल नदी में सीवर बहने से नदी का जल दूषित हो रहा है जिससे शहंशाही आश्रम, जाखन, देहरादून के कुछ क्षेत्रों के लोग दूषित पेयजल पीने को मजबूर हो रहे है जिससे की महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है कहा की नगर पालिका द्वारा मसूरी चंबा बायपास मार्ग पर बनाए गए बाॅयोमैथेन प्लांट व पेयजल निगम द्वारा एसटीपी से सीवर का गंदा पानी नदी में मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सूर्यफॉल, शिखरफॉल पर्यटक स्थलों में प्रतिदिन हजारों पर्यटक घूमने आते है नदी मे सीवर बहने के कारण दूषित जल से पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी ने ग्रामवासी के पत्र का संज्ञान लेते हुए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को त्वरित कारवाई करने के निर्देश दिए है। वही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने पेयजल निगम के अधिकारियों को उक्त समस्या के निराकरण के लिए शुक्रवार को संयुक्त स्थलीय निरीक्षण में प्रतिभाग करने के लिए पत्र लिखा है। इस मौके पर अनिल, मोहन, रंजीत, अभिषेक, अखिलेश, अजीत, कुंवर, अंकित पंवार, रमेश, मुरारी, मनीष सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR