मसूरी – अंग्रेज़ी के सुप्रसिद्ध लेखक पद्मश्री, पद्म विभूषण रस्किन बॉन्ड अपना 90 वां जन्मदिन हर वर्ष की भांति मॉल रोड स्थित कैंब्रिज बुक डिपो में अपने पाठकों के साथ मनाएंगे। कैंब्रिज बुक डिपो के सुनील अरोड़ा ने बताया की रविवार 19 मई को अपराह्न 3:30 बजे रस्किन यहां पहुंचेंगे उसके बाद वह अपने अपने प्रशंसकों व पाठकों को ऑटोग्राफ देंगे कहा की इस दौरान उनके 90 वें जन्मदिन पर केक सेरेमनी का आयोजन भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि रस्किन विगत कई वर्षों से अपना जन्मदिन उनकी शॉप पर ही मनाते आ रहे है जहां बड़ी संख्या में देश विदेश के पर्यटक बड़ी सादगी से उनसे मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं देते है।
गौरतलब हैं कि विगत मंगलवार को रस्किन बॉन्ड ने अपने जीवन पर आधारित पुस्तक “द हिल्स ऑफ एनचंटमेंट, द स्टोरी ऑफ माइ लाइफ एज ए राइटर” का विमोचन किया था। रस्किन के 90 वें जन्मदिन को लेकर उनके पाठकों में काफी ज़्यादा उत्साह देखा जा रहा है जिसके चलते भारी संख्या में पर्यटक कैंब्रिज बुक डिपो में पहुंच कर जन्मदिन के कार्यक्रम के बारे मे जानकारी ले रहे है।