मसूरी – जी एन एफ सी में वार्षिक मेला अयोजित किया गया जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं के साथ साथ अभिवावकों ने भी प्रतिभाग किया। स्कूल प्रांगण में आयोजित मेले में छात्र छात्राओं द्वारा डी जे बिंदु पर अपने दोस्तों और शिक्षकों को गाने समर्पित किए इस दौरान स्कूल प्रांगण में कई अनूठे स्टॉल लगाए गए वही विभिन्न खेलों जेसे हुपला, रॉलेट, हिट द पिरामिड, व्हे द केक, तंबोला, लिपस्टिक द लेडी, फिशिंग, ट्रिपल योर मनी, डीप कॉइन, ट्रेसर हंट का आयोजन भी किया गया जिसका स्कूल में मौजूद छात्र छात्राओं के साथ साथ अभिवावकों ने भी लुफ्त उठाया।
प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने बताया की इस तरह के आयोजनों से छात्र छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिससे पढ़ाई के साथ साथ छात्र छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार होता है वही उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने मंच भी मिलता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुनील बख्शी, अध्यापक कुलदीप सिंह त्यागी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।