मसूरी – नगर निकाय मतदाता सूची में शहर में निवासरत लोगो के नामों पर आपतियाँ दर्ज कराने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि जिन लोगो के नाम पर आपतियाँ की गयी है वह पिछले कई दशकों से मसूरी मे निवास कर रहे है कहा की एक व्यक्ति के नाम से आपतियाँ लगाना एक राजनैतिक द्वैष भावना के तहत किया गया है बार बार मतदाता सूची पर आपत्ति लगाने से सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा की मसूरी मे कई जिलों व प्रांतों के व्यक्ति पिछले कई सालों से निवास करते है मतदाता सूची में नाम अंकित कराना उनका संवैधानिक अधिकार है।
इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, राजेश मल्ल, दिनेश सेमवाल, महिमानंद, नरेन मल्ल, रफीक अहमद, एजाज अहमद सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कर्यकृता मौजूद रहे।
