लंढौर छावनी क्षेत्र के जंगल में लगी आग, वन विभाग की टीम ने पाया आग पर काबू।

मसूरी –  लंढौर छावनी क्षेत्र के लाल टिब्बा वन क्षेत्र में आग लगने से आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना रहा आग की सूचना मिलते ही डीएफओ मसूरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि आज विगत रात्रि से लगी हुई थी व सूचना मिलते ही वन विभाग की चार टीमों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का कार्य शुरू किया आग काफी तेज़ी से आसपास के आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच चुकी थी, लेकिन विभागीय टीमों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा की यह वन क्षेत्र छावनी परिषद का होने के बाद भी वन विभाग की टीम जनसुरक्षा एवं आसपास के आरक्षित वन क्षेत्र की सुरक्षा को देखते हुए कार्य कर रही है कहा की ये आग जानबूझ कर लगाई गई है जिसकी शीघ्र ही जांच की जाएगी कहा की आग लगने वाले क्षेत्र में काफी पेड़ो का कटान पाया गया है जिसमे पेड़ के तने व ठूंठ भी मिले है जिसकी रिपोर्ट बना कर छावनी परिषद के अधिकारियों को भेजी जायेगी।

इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद गैरोला, उपवन क्षेत्राधिकारी जगजीवन लाल, वन दरोगा अभिषेक सजवान, बीट अधिकारी मनवीर सिंह, जयवीर रांगड़, सुरेश नेगी, फायर गार्ड राहुल कुकरेती, प्रदीप बाबू सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR