मसूरी – हाथीपांव देहरादून मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से हरियाणा के तीन व्यक्तियों की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10:20 बजे घटना की सूचना मिलने पर फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।
प्रभारी फायर अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही वह मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर तीनो मृतकों को गहरी खाई से बाहर निकाला गया कहा की कार संख्या HR42F2676 सड़क से लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी बचाव दल ने कड़ी मशक्त के बाद मुख्य सड़क तक पहुंचाकर सिविल अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया की स्थानीय निवासियों से मिली सूचना के मुताबिक घटना रात्रि 10 बजे से बाद की बताई जा रही है वही दुर्घटना का कारण कार का अनियंत्रण होना बताया जा रहा है।
मृतकों की शिनाख्त विकास त्यागी उम्र 44 पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गन्नौर सोनीपत, राजपाल उम्र 50 पुत्र दीपचंद निवासी साहपुर गन्नौर, ओम प्रकाश उर्फ बबलू पुत्र लीलू गन्नौर सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई। राहत बचाव दल में फायर सर्विस के पुष्पिंदर सिंह, अनिल कुमार, अनिल मल्ल, रविंद्र सिंह, अभिषेक कुकरेती, मोहित सिंह सहित स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ के जवान मौजूद रहे।