मसूरी वनप्रभाग में बढ़ती वनाग्नि की घटनाओ को रोकने के लिए वनविभाग द्वारा व्यापक स्तर पर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
प्रभागिय वनाधिकारी अमित कंवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वनाग्नि की घटनाओं पर नजर बनाए रखने के लिए सैटेलाइट से मदद ली जा रही है वनप्रभाग में सभी क्रू स्टेशनों को एक्टिव किया गया है ,वही आग की सूचना देने के लिए एक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया गया है जिसे कि स्थानीय स्टाफ के माध्यम से उन्हे सूचना प्राप्त हो सके ।
उन्होंने बताया की विगत एक अप्रैल से शुरू हुई फायर सीजन से लेकर अभी तक मसूरी वन प्रभाग में चौबीस वनाग्नि की घटनाएं हुई है जिसमें 34 हेक्टेयर क्षेत्र में वनसंपदा को क्षति पहुंची है कहा की वनाग्नि के दृष्टिगत वनअपराध के तहत दो व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है।कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, वही वनाग्नि की रोकथाम के लिए जनसहभागिता का होना भी आवश्यक है।