अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू।

मसूरी – फायर स्टेशन मसूरी में अग्निशमन सेवा सप्ताह शहीद अग्निवीरों को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के साथ शुरू हुआ इस दौरान शहीदों का भावपूर्ण स्मरण कर दो मिनट का मौन भी रखा गया।

अग्निशमन विभाग के प्रभारी अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया की इस बार अग्निशमन विभाग ने “अग्नि सुरक्षा सुनिश्ति करें राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दे” का स्लोगन जारी किया है। उन्होंने बताया की आज ही के दिन फायर सर्विस के उन अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रृद्धांजलि दी जाती है जो मुंबई बंदरगाह में घटित भीषण अग्नि दुर्घटना में लोगो की जान बचाते हुए खुद इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।

कार्यक्रम के उपरांत प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने अग्निशमन के वाहनों को हरी झंडी दिखा कर मॉल रोड के लिए रवाना किया कहा कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह में शहर के विभिन्न शैक्षणिक, कोचिंग संस्थाओं में जाकर अग्निशमन से बचाव के लिए जनजागरूकता के उपाये सिखाए जायेंगे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR