राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए के अंतर्गत आने वाली खस्ताहाल सड़कों के विरोध में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की तत्वाधान में व्यवसायीयों ने लाइब्रेरी बाजार में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि एनएच के अधिकारियो की लापरवाही के कारण सड़को की हालत खस्ताहाल हो रखी है, लेकिन विभागीय अधिकारी कुंबकरणीय नींद में सो रहे है चारधाम यात्रा व पर्यटन सीज़न शुरू होने वाला है लेकिन सड़कों पर जगह जगह गढ्ढे , मलवे के ढेर व कई जगह पैराफिट टूटे हुए है जिससे कई राहगीर चोटिल हो चुके है, उन्होंने कहा की कोरोना काल से लेकर अभी तक मसूरी का पर्यटन व्यवसाय पटरी पर नहीं आया है जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। रजत ने एनएच के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा की इंटरलॉक टाइल्स व अन्य गुणवता विहिन कार्यों का पुरजोर विरोध किया जायेगा।
एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पाण्डे के बताया की संवादहीनता के चलते विभाग और व्यापारियों के बीच समन्वय नही बन पाया है जिससे कुछ दिक्कतें आ रही है जिन्हे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा कहा की आगामी पर्यटन सीज़न को देखते हुए प्रथम चरण में जेपी बैंड से लेकर गांधी चौक तक डामरीकरण व अन्य कार्य 25 अप्रैल तक पूरा कर लिए जाएंगे। वही गांधी चौक से ज़ीरो प्वाइंट तक इंटरलॉक टाइल्स लगाने का कार्य रात्रि में कराया जायेगा जिससे की ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे कहा की इंटरलॉक टाइल्स को तकनीकी जांच के बाद ही लगाया जाएगा जिसे 30 मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा की वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ का दवाब बड़ने पर अन्य दिनों में कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए गए है।
इस मौके पर ट्रेडर्स यूनियन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, आरएन माथुर, जोगिंदर कुकरेजा, सलभ गर्ग, अतुल अग्रवाल, विरेन्द्र कैंतुरा, जगबीर भंडारी,अशोक सिंघल, गंभीर कैंतूरा, राजेंद्र राणा,विजय मोहन गोयल, रवि सिंह त्रिभुवन अग्रवाल सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।