वन विभाग ने किया वाहन सीज।

मसूरी फॉरेस्ट डिवीजन में अवैध खनन करने वालो के खिलाफ वन विभाग ने कड़ी करवाई की है जिसके चलते अवैध खनन ले जा रहे एक वाहन को विभागीय टीम ने सीज कर दिया।

एसडीओ डा० उदयनंद गौड ने बताया की मसूरी फॉरेस्ट डिवीजन के अंतर्गत मसूरी रेंज के तहत काली नदी सहस्त्रधारा मे रात्री चैकिंग के दौरान अवैध खनन कर ले जा रहे एक माल वाहन को रोक कर चैकिंग की गई जिसमे अवैध पाया गया व वाहन चालक मोका देख कर फरार हो गया वही वाहन को सीज कर सघन चैकिंग अभियान  चलाया जा रहा है।

इस मौके पर सुल्तान तोमर, सुधीर, दीपक, रमेश, राजमोहन, सुरेश पंवार सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR