अधर्म पर धर्म की विजय के त्यौहार होलिका दहन पिक्चर पैलेस चौक पर पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ मनाया गया जिसमें स्थानीय निवासियों के साथ-साथ भारी संख्या में पर्यटकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। शहर के प्रबुद्ध लोगों ने अहंकार एवं बुराइयों का दहन कर सामाजिक सद्भाव को आत्मसात कर नई उमंग वह उत्साह के साथ होली का त्यौहार मनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर अग्रवाल महासभा के सुरक्षक धन प्रकाश अग्रवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, शहर कोतवाल अरविंद चौधरी, निवर्तमान सभासद दर्शन रावत, सुनील गोयल, मोहन कुमार, श्रवण गोयल, चिरंजीव जोशी, शिव अरोड़ा, संजय अग्रवाल सहित स्थानीय व्यवसायी वह भारी संख्या में पर्यटक मौजूद रहे।