स्वर संगम स्टूडियो प्रोडक्शन द्वारा गढ़वाली गीत एलबम “माया मालती” यूट्यूब पर लॉन्च की गई। एलबम के निर्देशक पुरण सिंह रावत ने बताया की एलबम में युगल गीत “ऐजा मेरी माया मालती मेरा दिल का पास” की शूटिंग मसूरी के निकट प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट के रमणीक स्थलों पर की गई है।

उन्होंने बताया की एलबम में अभिनय उभरते हुए युवा कलाकार देवेंद्र उनियाल व दीक्षा रावत ने किया है वही गीतकार सुनील टम्टा व संगीत विक्की जुयाल ने दिया है व कैमरा एडिटिंग हेमराज पंवार द्वारा की गई है।

गढ़वाली गीत माया मालती में अभिनय कर रहे युवा कलाकार देवेन्द्र उनियाल ने बताया की वह छात्र जीवन से ही स्टेज प्रोग्राम सहित अन्य एलबमों में अभिनय कर चुके है कहा की गढ़वाली गीतों के बदलते परिवेश में अभिनय करना चुनौती पूर्ण कार्य है।
