पुलिस टीम को किया सम्मानित।

विगत दिनों पिक्चर पैलेस के समीप एक मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा करने पर व्यापार संघ द्वारा शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी सहित पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।

शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम के अथक प्रयास से सफलता मिली है, उन्होंने मॉल रोड पर दो पहिया वाहनों में ट्रिपलिंग करने व ओवरस्पीडिंग करने वालो के खिलाफ सख्ती कर चालान करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, अग्रवाल सभा के संरक्षक धर्म प्रकाश गोयल, सुनील गोयल, एसएसआई विनोद राणा, एसआई ज्योति पंवार, प्रदीप गिरी, सुधांशु चौधरी सहित व्यापार संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR