आपत्तियों का किया गया निस्तारण।

नगर निकाय वोटर लिस्टो को लेकर की गई अनावशक रूप से की  गई  आपत्तियों के खिलाफ भारी संख्या मे विभिन्न वार्ड के मतदाताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर विरोध दर्ज कराया।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी डा० दीपक सैनी ने बताया कि नगर निकाय निर्वाचन नियमावली के अंतर्गत पांडुलिपि प्रकाशित की गई थी जिसके सापेक्ष दावे व आपातियां मांगी गई थी। जिन लोगो द्वारा आपतियां दर्ज कराई गई थी उनमें से अधिकांश द्वारा प्रार्थना पत्र दे कर यह कहा गया की हमारे द्वारा आपतियाँ दर्ज ही नही की गई है जिनका की निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया की यह पांडुलिपियों का अंतिम प्रकाशन नही है निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम मतदाता प्रकाशन सूची के बाद यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम छूट जाता है तो उसे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने का अवसर प्रदान किया जायेगा।

वही नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि कुछ लोगो द्वारा बिना वजह आपत्तियां दर्ज कराई गई थी, और ना ही वह उपजिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद थे जिससे सरकारी धन के साथ साथ समय का भी दुरुपयोग हुआ है व शहर के आम मतदाता को काफी असुविधाएं हुई है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR