मसूरी – मसूरी केम्प्टी मार्ग पर ज़ीरो प्वाइंट के निकट एक कार अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर जागीर जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि ज़ीरो प्वाइंट के पास वाहन संख्या DL2CBE7392 जिसमें दो व्यक्ति दिल्ली निवासी सवार थे अनियंत्रित होकर ऊपर ऊपरी रोड से नीचे की रोड पर गिर गई दोनों घायल व्यक्ति सुरक्षित दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। कार में दीपक निमेश पुत्र संजय सिंह ,हरनान पुत्र मौ.जलील निवासी A/130गली न.,5 कविनगर दिल्ली सवार थे।