मसूरी – हाथीपांव क्लाउड एंड रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें सवार छह लोग घायल हो गए।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि सिटी कंट्रोल द्वारा 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक कार क्लाउडेन्ट के पास रोड से नीचे खाई में गिर गई है इस सूचना पर थाना हाजा से पर्याप्त पुलिस बल , चौकी हैप्पी वैली से कर्मचारियों को आपदा उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना किया गया। घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक कार PB 11 AK 3131 इनोवा टोयटा खाई में जा रखी है। जिसमें कुल 6 लोग सवार थे । जिनको खाई से निकालकर 108 के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल मसूरी भेजा गया है उक्त सभी लोगों पर मामूली चोटें आई हैं। जानकारी करने पर मालूमात हुआ कि उक्त वाहन क्लाउड एंड से मसूरी की तरफ आते समय टायर फिसलने के कारण खाई में जा गिरा ।
घायलों के नाम और पते
1. तनजोत पुत्र रज्जीत निवासी राजपुरा पंजाब
2. तरमनजोत पुत्र हरप्रीत सिंह निवासी उपरोक्त
3. मां सहज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी उपरोक्त
4. नवजोत सिंह पुत्र हरिश्चंद्र निवासी उपरोक्त
5. गुरु सेवक सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी उपरोक्त
6. परमजोत सिंह पुत्र कुलवंत निवासी उपरोक्त