गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग को करनी पड़ रही है कड़ी मशक्कत।

विगत छः दिनों से गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के  आलाधिकारियों के साथ-साथ वन कर्मियों की अलग-अलग टीमों द्वारा रायपुर रेंज के जंगलों में कड़ी कड़ी मशक्कत करने के बाद भी कामयाबी नहीं मिल पाई है। गुलदार की धर पकड़ के लिए विभागीय टीमें सर्च अभियान के तहत लगातार संभावित क्षेत्रों में कांबिंग कर रही है। एसडीओ डा० उदय नंद गौड़ ने बताया कि शनिवार को भी प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी ,रायपुर ,विनोग, देहरादून रेंज के क्षेत्राधिकारीयो के नेतृत्व में 50 वन कर्मियों की टीम के साथ रिस्पना नदी के आसपास के क्षेत्र में गहनता से कांबिंग की गई वहीं आईटी पार्क डांडा लखोंड सहित अन्य क्षेत्रों में भी सर्च अभियान चलाया गया लेकिन गुलदार की मौजूदगी के कोई निशान नहीं मिले कहा कि वन संरक्षक यमुनावृत द्वारा मालसी स्थित कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की गई साथ ही वन संरक्षक गढ़वाल नरेश कुमार एवं वन संरक्षक भागीरथी वृत्त धर्म सिंह मीणा ने डांडा लखोंड में गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरो एवं कैमरा ट्रैप का निरीक्षण भी किया ।

वही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं प्रभागीय वन अधिकारी मसूरी वैभव कुमार सिंह द्वारा राजपुर क्षेत्र में गुलदार के हमले में मारे गए बच्चे के परिजनों को तीन लाख की सहायता राशि का चेक भेंट किया गया।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR