शोभा यात्रा निकाली।

श्री राम मंदिर अयोध्या पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा टिहरी बस स्टैंड से शुरू हुई जो मलिंगार चौक , सनातन धर्म मंदिर लंढौर बाजार ,पिक्चर पैलेस,मॉल रोड , बाल्मिकी मंदिर होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधी चौक तक बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से निकली गई , शोभा यात्रा के दौरान  श्रद्धालुओं द्वारा कई जगह पवित्र कलश पर पुष्प वर्षा की गई ।

श्रद्धालुओं द्वारा “जय श्री राम” के गगनभेदी नारो से पूरा माहौल राम मय हो गया उत्साहित मात्र शक्ति ढोल दमाऊ की थाप पर थिरकते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जय जय कार करते हुए राम भक्ति में लीन दिखाई दी।

आचार्या उमेश नौटियाल ने बताया कि इस अक्षत वितरण अनुष्ठान कार्यक्रम का उद्देश्य सभी श्रद्धालुओं को निमंत्रण देना था उन्होंने सभी सनातन धर्म अनुयायियों से आगामी 23 जनवरी के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर के दर्शन करने का आहवान किया।

शोभायात्रा में मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, सतीश ढौंडियाल, अनुज तायल, मोहन पेटवाल, आचार्या परशुराम भट्ट , मनोज रयाल, राजेंद्र रावत, देवेंद्र उनियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, अरविंद सेमवाल, राजीव अग्रवाल,धर्मपाल पंवार,आशीष जोशी, विजय बिंदवाल ,सुरेश गोयल, विजय बुटोला, मनोज अग्रवाल, कश्मीरीलाल, तिरुभुवन गोयल , राजेश सक्सेना, राजेश गोयल, शशि रावत, पुष्पा पडियार, परमिला नेगी, राजेश्वरी नेगी सहित भारी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR