पुलिस ने स्कूटी चोर को किया गिरफतार।

विगत मंगलवार को सुमित्रा भवन गांधी चौक से चोरी हुई स्कूटी चोर को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमर सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी सुमित्रा भवन गांधी चौक मसूरी ने बीते मंगलवार को कोतवाली में अपनी स्कूटी संख्या UK07FH9216 के चोरी होने की तहरीर दी थी जिस पर त्वरित कारवाही करते हुए पुलिस ने राजन सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी रण गांव पट्टी छ जूला,थाना कैम्पटी टेहरी गढ़वाल को मय स्कूटी के गिरिफ्तार कर लिया ।पुलिस टीम में एस एस आई गुमान सिंह नेगी , एस आई छत्रपाल सिंह, विनोद चौहान शामिल रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR