मसूरी देहरादून मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति घायल।

मसूरी – मसूरी देहरादून मार्ग पर एक वाहन की सड़क से नीचे गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1:30 बजे एमडीटी 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि झड़ी पानी मसूरी रोड पर एक वाहन सड़क से नीचे गिर गया है तथा पेड़ पर अटका हुआ है। सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली मसूरी द्वारा तत्काल चौकी बालूगंज को अवगत कराया गया।

सूचना पर चौकी बालूगंज से पुलिस फोर्स आपदा उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि वाहन संख्या UK 07 HG 7390 गज्जी बैंड के निकट अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 15 फीट नीचे सड़क से फिसलकर पेड़ पर अटक गया था।

वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिन्हें मसूरी पुलिस द्वारा स्थानीय नागरिकों के सहयोग से साहसिक एवं त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस की तत्परता एवं सूझबूझ से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

वाहन में सवार व्यक्तियों का विवरण निम्नवत् है—

रवि शंकर कुमार दिनकर

पुत्र – स्व0 श्री सौदागर प्रसाद

निवासी – A-604, हरिद्वार बायपास रोड, देहरादून

मोबाइल नंबर – 8979967344

उम्र – 47 वर्ष

मिशा सिन्हा

पत्नी – रवि शंकर कुमार दिनकर

निवासी – उपरोक्त

उम्र – 45 वर्ष

प्रकर्ष सिन्हा दिनकर

पुत्र – रवि शंकर कुमार दिनकर

निवासी – उपरोक्त

उम्र – 13 वर्ष

दुर्घटना में प्रकर्ष सिन्हा दिनकर के पैर में चोट आने पर उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा की सहायता से मैक्स अस्पताल, देहरादून भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। अन्य सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं।

मसूरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई, आपदा प्रबंधन कौशल एवं मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक बड़ी दुर्घटना को गंभीर रूप लेने से रोका गया।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR