मसूरी – शहर कांग्रेस ने राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर केक काटा गया व आजादी के आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका व देश के विकास में किए गये कार्या की चर्चा की।
शहर कांग्रेस भवन में कांग्रेस स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने स्थापना दिवस केक काटा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई वहीं आजादी के बाद देश के विकास के लिए किए गये कार्यां पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि काग्रेस ने जहां देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं देश की अखंडता व एकता के लिए कांग्रेस के नेताओं ने बलिदान दिया।
इस मौके पर मसूरी विधानसभा प्रभारी अमेंद्र बिष्ट, पीसीसी सदस्य उपेंद्र थापली, मनीष गोनियाल, प्रशांत खंडूरी, मेघ सिंह कंडारी, पालिका सभासद रूचिता गुप्ता, महेश चंद, नागेंद्र उनियाल, उषा उनियाल, मनीष गुंजियाल, वीरेंद्र पंवार, दिनेश रावत, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
