मसूरी – कोतवाली पुलिस को रविवार रात्रि लगभग 7:10 बजे, देहरादून से मसूरी की ओर कैब के माध्यम से यात्रा कर रहे एक यात्री का बैग गुम हो जाने की सूचना प्राप्त हुई। पीड़ित यात्री चेन्नई निवासी श्री कबिलन जे. थे, जो निजी कार्य से मसूरी आए हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैब संख्या 9006 (एस. नं. 1439) के चालक द्वारा यात्रा के दौरान मसूरी क्षेत्र में वाहन रोककर डिक्की खोली गई, किंतु बाद में चालक द्वारा डिक्की को ठीक प्रकार से बंद नहीं किया गया। इसी लापरवाही के कारण यात्री का बैग मार्ग में गिरकर गुम हो गया। बैग में कीमती सामान एवं आवश्यक दस्तावेज मौजूद थे।
घटना के उपरांत पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाना मसूरी में उपस्थित होकर सूचना दी गई, जिस पर थाने में नियुक्त कर्मचारी द्वारा उक्त सूचना प्रभारी निरीक्षक महोदय को अवगत कराई गई। सूचना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए गए। प्रभारी निरीक्षक महोदय के आदेशानुसार चौकी बालूगंज प्रभारी अपर उपनिरीक्षक (Add. S.I.) श्री बुद्धि प्रकाश को मामले की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन में अपर उपनिरीक्षक श्री बुद्धि प्रकाश द्वारा पुलिस टीम का गठन कर त्वरित खोज अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान में कांस्टेबल प्रदीप गिरी तथा थाना कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल आशीष रावत द्वारा सक्रिय रूप से सहयोग किया गया।
पुलिस टीम द्वारा संभावित मार्गों पर सघन तलाशी, स्थानीय नागरिकों से पूछताछ एवं उपलब्ध तथ्यों के आधार पर जांच की गई। मसूरी पुलिस की तत्परता, सूझबूझ एवं टीमवर्क के परिणामस्वरूप गुम हुआ बैग सुरक्षित अवस्था में बरामद कर लिया गया।
बरामदगी के उपरांत विधिसम्मत सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर बैग को संबंधित पीड़ित व्यक्ति को सुपुर्द किया गया। अपना सामान सुरक्षित प्राप्त होने पर पीड़ित द्वारा मसूरी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा पुलिस की संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही की सराहना की गई।
मसूरी पुलिस द्वारा की गई यह सराहनीय कार्रवाई जनसेवा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है तथा इससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
