मसूरी माल रोड के निकटवर्ती क्षेत्र में वन्य जीवों की दस्तक, अनदेखी कर रहा है वन विभाग।

मसूरी – राज्य में बढ़ती हुई वन्य जीव मानव संघर्ष को लेकर वर्तमान में एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है, वहीं राज्य के पहाड़ी अंचलों के साथ ही शहरी इलाकों में भी वन्यजीवों की दस्तक देखने को मिल रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन नगरी मसूरी की शांत वादियों में शहर के कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां वन्य जीव मानव संघर्ष हमेशा बना रहता है। वीरवार को ऐसी एक घटना मसूरी के माल रोड वार्ड नंबर 7 के सराय क्षेत्र में देखने को मिली जहां आवासीय क्षेत्र में वन्य जीवों के घुस जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार अपराहन लगभग 5:00 बजे स्थानीय क्षेत्र में वन्य जीव क्षेत्र में घुस आए जिससे स्थानीय निवासियों ने जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को देने के बाद भी कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

इस बार में वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मौके पर विभागीय टीम को भेजा गया था लेकिन स्थानीय निवासियों के अनुसार वहां पर कोई वन विभाग का अधिकारी, कर्मचारी नहीं पहुंचा।

गौरतलब है कि उक्त क्षेत्र एक भारी जनसंख्या वाला क्षेत्र है यदि इसी प्रकार वन विभागीय की लापरवाही उजागर होती रही की तो निकट भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR