: उत्तराखंड में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है केंद्र सरकार यहां लोकतंत्र बहाल करें – संजय डोभाल
: सीएम आवास से लेकर उत्तरकाशी तक करोड़ों का भ्रष्टाचार व्याप्त है, भ्रष्टाचार के मामले में उत्तरकाशी जिला सिरमौर बन चुका है – डोभाल
: पूरे जिले में कानून व्यवस्था ठप है चार दिन से एक पत्रकार गायब है जब चौथा स्तंभ की सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी।
: यमुनोत्री मंदिर का सुरक्षात्मक कार्य एक वर्ष के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है।
मसूरी – मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे यमुनोत्री से निर्दलीय विधायक संजय डोभाल व उनके सैकड़ो समर्थकों को प्रशासन पुलिस द्वारा चुनाखाला व कुठाल गेट पर बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया। जिससे दून मसूरी मार्ग तीन घंटे तक बंद रहा व 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जाम के कारण मसूरी आ रहे लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।पुलिस द्वारा मार्ग बंद होने का कारण जेसीबी मशीन खराब होना बताया गया था लेकिन इसकी वजह विधायक संजय डोभाल व उनके समर्थकों को सी.एम. आवास का घेराव करने से रोकने के लिए बताया जा रहा है।
विधायक संजय डोभाल व उनके समर्थकों और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक भी हुई वही विधायक बैरिकेटिंग हटाकर पैदल आगे निकल गए जिससे वहां मौजूद पुलिस बल के हाथ पांव फूल गए।
यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने बताया कि उन्हें चिन्यालीसौड़ से लेकर रास्ते में कई जगह रोकने का प्रयास किया गया। बताया कि उन्होंने अपनी विधानसभा की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पांच दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री आवास घेरने की घोषणा कर दी थी, लेकिन उन्हें सरकार के इशारे पर साजिशन रोका जा रहा है।
