देर रात हुई भारी बारिश से देहरादून मसूरी मार्ग पूर्ण रूप से बंद, शिव मंदिर के पास पुल हुआ क्षतिग्रस्त।

मसूरी – देर रात हुई भारी बारिश से देहरादून मसूरी मार्ग पूर्ण रूप से बंद है जिससे वाहनों की आवाजाही अभी पूरी तरह से ठप है सड़क मार्ग बंद होने से जहां आवश्यक चीजों दूध सब्जी व अन्य ज़रूरी सामान की आपूर्ति ठप हो गई है, मार्ग अवरुद्ध होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है।

 

पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि देहरादून मसूरी मार्ग स्टेट हाइवे किलोमीटर 19 के निकट शिव मंदिर के पास पुल एप्रोच क्षतिग्रस्त होने से मार्ग पूर्ण रूप से बंद है। वहीं किलोमीटर 19 से 25 तक कोलूखेत व सड़क मार्ग पर कई जगह मलवा आने से मार्ग बंद हो गया है। बताया कि बारिश रुकते ही मार्ग खोलने हेतु कार्य शुरू किया जाएगा।

वहीं विगत रात्रि भारी वर्षा के कारण बार्लोगंज अनुभाग के अन्तर्गत पानी वाले बेंड के पास काफ़ी जगहों पर वृक्ष गिरने व मलवा आने के कारण मार्ग बाधित हुआ है । वन विभाग की टीन मौके पर मौजूद है तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू करने हेतु प्रयास कर रही है ।

टीम में वन दरोगा अभिषेक सजवाण, राहुल वन बीट अधिकारी, नरेंद्र कुमार दैनिक श्रमिक, प्रदीप गैरोला दैनिक श्रमिक, राहुल कुकरेती दैनिक श्रमिक व मुलायम पयाल वाहन चालक मौजूद हैं।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR