मसूरी – इंद्रमणि बडोनी संरक्षक समिति द्वारा शहीद स्थल झूलाघर पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें राज्य आंदोलन के दौरान 15 सितंबर को बाटाघाट के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी स्मृति में शहीदों का स्मारक बनाने की मांग की गई।
समिति के महासचिव प्रदीप भंडारी ने कहा कि पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती पर आगामी 24 दिसंबर को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगी व उनके जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई जाएगी।
कहा कि आगामी अक्टूबर में उनके गांव जाकर उनके क्रियाकलापों के बारे में जानकारी हासिल कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जाएगा। बताया कि आज समिति का विस्तार भी किया गया है।
समिति के नवनियुक्त उपाध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि हम पहले से ही स्वर्गीय बडोनी जी के सिद्धांतों से जुड़े रहे हैं। कहा कि उनकी 100वीं जयंती 24 दिसंबर से पूर्व अक्टूबर माह में बडोनी जी के पैतृक गांव अखोडी जाकर विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर उनके जीवन के बारे में एक चलचित्र बनाया जाएगा।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष पूरण जुयाल, कोषाध्यक्ष नागेन्द्र उनियाल, प्रचार सचिव सुरेंद्र डंगवाल, श्रीपति कंडारी, राकेश पंवार, रमेश राव, मदन भंडारी, उज्ज्वल नेगी, भगवानदत्त मौजूद रहे , वही कमलेश भंडारी को कार्यकारणी का सदस्य और कमल भंडारी को समिति का संरक्षक चुना गया।