रोटरी क्लब मसूरी के अध्यक्ष बने दीपक अग्रवाल।

मसूरी – रोटरी क्लब मसूरी का औपचारिक इंस्टॉलेशन समारोह होटल फर्न ब्रेंटवुड में आयोजित हुआ, जिसमें रोटेरियन दीपक अग्रवाल ने वर्ष 2025–26 के लिए अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। उनके साथ नई निदेशक मंडल की टीम ने भी शपथ ली।

इस अवसर पर रोटेरियन योगिता गोयल को क्लब की पहली महिला सचिव नियुक्त किया गया, जो क्लब के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन रीता कालरा, अपने पति रोटेरियन डॉ. संजय कालरा के साथ, इस समारोह की मुख्य अतिथि रहीं। पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रणबीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा और बढ़ाई।

इस वर्ष नियुक्त निदेशक मंडल में शामिल हैं:

रोटेरियन नुपुर करणवाल, रोटेरियन विनेश सांगल, रोटेरियन सुविग्य सभरवाल, रोटेरियन रजत अग्रवाल और रोटेरियन शैलेन्द्र करणवाल, जिन्होंने भी अपने-अपने दायित्वों की शपथ ली।

पिछले वर्ष की सचिव रोटेरियन अश्विनी मित्तल ने बीते वर्ष किए गए सेवा प्रोजेक्ट्स पर एक प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन दिया। तत्पश्चात, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन संजय जैन ने अपनी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।

समारोह में मसूरी और देहरादून से कई रोटेरियन अपने जीवनसाथियों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और आत्मीयता और भी बढ़ गई। इनरव्हील क्लब मसूरी की अध्यक्ष श्रीमती साधना साहनी और सचिव श्रीमती सारिका अग्रवाल की भी उपस्थिति सराहनीय रही।

यह आयोजन प्रेरणा, सेवा और नेतृत्व की भावना का प्रतीक रहा और आने वाले रोटरी वर्ष की सफलता की ओर उत्साहपूर्वक इशारा करता है।

मुख्य अतिथि – डॉक्टर रीता कालरा

सदस्य – दीपक अग्रवाल, योगिता गोयल, रजत अग्रवाल, मनमोहन करणवाल, शैलेन्द्र करणवाल , दिलीप अग्रवाल, अर्जुन कैंतुरा, नूपुर कैंतुरा, अशोक कोहली, सोनल अग्रवाल, अश्विनी मित्तल, मयंक अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, प्रधानाचार्य कुमुद शर्मा, अध्यापक सहित रोटरी क्लब कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR