देहरादून – मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत 70 लाख की धनराशि को स्वीकृत कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद योजनाओं का शासनादेश जारी कर दिया गया है।
मसूरी भाजपा के मण्डलाध्यक्ष रजत अग्रवाल ने मीडिया को जारी बयान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा विकास के नित नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा मसूरी के क्रिश्चेन विलेज सेंट जार्ज स्कूल के ग्राउंड से चर्च तक सुरक्षा दीवार एवं सीसी पैच वर्क कार्य, हैप्पी वैली में मंदिर के पास से दयाल हिल तक सीसी सड़क मार्ग तथा क्रिश्चेन विलेज में स्टिेपन के घर से कब्रिस्तान तक सुरक्षा दीवार एवं सीसी सड़क का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए 70 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान हो चुकी।